कुंदा : प्रखंड के कई गांव आज भी बिजली से वंचित हैं. दस वर्ष बाद कुछ ही लोगों के घर बिजली पहुंची है. कई ऐसे गांव हैं, जिससे होकर 33 व 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है, लेकिन बिजली नहीं पहुंची है.
प्रखंड के बैरियाचक, टिकुलिया, सरजामातु, तारादोहर, पचरुखिया, खैरा, नकटीमांडर, बोधाडीह, अखरा, कुशुंभा समेत कई ऐसे गांव हैं. जहां बिजली के खंभे लगे हैं, लेकिन तार नहीं खींचा गया है. कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद तथा डीवीसी के पदाधिकारियों से की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीण हर रोज गांव में बिजली पहुंचने का सपना देखते रहते हैं.
पचरूखिया, अखरा, नीचेटोला व टिकैतबांध के लोगों ने दूसरे गांव से तार खींच कर अपने गांव में बिजली पहुंचायी. चार गांव के सौ से अधिक घरों में बिजली पहुंच चुकी हैं. गांव में बिजली आने से ग्रामीण खुशी से झूम उठे हैं. प्रखंड में हाल में ही पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया हैं.
क्या कहते हैं ग्रामीण : पचरुखिया गांव के पवन पासवान, मनोज भुइयां, नीचेटोला गांव के विशाल वर्मा, लकेश वर्मा व टिकैतबांध गांव के विजय साव व राजेश यादव ने कहा कि गांव तक बिजली लाने के लिए कई बार पावर सब स्टेशन में आवेदन दिया.
मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. सांसद व विधायक से अपील की. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में ग्रामीणों ने कुछ पैसों का इंतजाम कर अपनी मेहनत के दम पर बिजली लाने का काम किया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से विद्युतीकरण का कार्य करा कर बिजली बहाल कराने की मांग की है.