मैट्रिक की परीक्षा में सिमरिया शीर्ष पर, इटखोरी दूसरी पायदान पर
चतरा : सिमरिया प्रखंड डाडी किसान उवि के श्याम कुमार मैट्रिक परीक्षा में 453 अंक हासिल कर जिला टॉपर बना़ इसके अलावा एसएसकेबी स्कूल इटखोरी के विशाल प्रजापति 452 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा़.
एसएस हाई स्कूल चतरा के मो आशिफ आबदाल 444 अंक लाकर तीसरा, एनबीएन स्कूल का अमन राज 440 अंक लाकर चौथा स्थान पर रहा़ इस तरह एनबीएन स्कूल के शालिनी प्रिया 439, एसएस गर्ल स्कूल चतरा के रौशनी कुमारी 439, एसएस हाई स्कूल मयूरहंड के रोहित कुमार 439, बीके हाई स्कूल कान्हाचट्टी के विकास कुमार 435, उउवि तुलबुल के अंकुश कुमार 435, एनबीएन हाई स्कूल अमरदीप राज 435, उउवि बारीसाखी के लखन भुइयां 435, इसी विद्यालय के कुमारी आकांक्षा पंडित 434, एनबीएन हाई स्कूल चतरा के आरती कुमारी 434, एसएस गर्ल स्कूल चतरा के राजलक्ष्मी निषाद 433, एनबीएन हाई स्कूल चतरा के मो मोजिम अंसारी 433 अंक प्राप्त किया है़