महाराष्ट्र के शिल्पकार मंदिर को बनायेंगे आकर्षक
चतरा : शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर का जीर्णोद्धार किया जायेगा़ 25 लाख रुपये खर्च कर मंदिर को आकर्षक व नया रूप दिया जायेगा़ यह जानकारी मंदिर समिति के सचिव मनमीत सिन्हा ने मंगलवार को दी़ उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के शिल्पकार बालाजी शंकर राव तेलंग बंधु के द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार किया जायेगा़.
मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया़ बैठक में मंदिर में वाहन पूजा के लिए नयी राशि निर्धारित की गयी है़ जिसमें दो पहिया वाहन का 101 व तीन पहिया का 151 व चार पहिया व उससे उपर सभी वाहनों की पूजा की राशि 201 रुपये शामिल है़ श्री सिन्हा ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार मंदिर कोष की राशि व चंदा कर किया जायेगा़ कार्य अक्तूबर माह से प्रारंभ होगा.