8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम, डीसी ने कहा हैंड वाश के प्रति अभिभावकों और बच्चों को जागरूक करें

चतरा: विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को मध्य विद्यालय हांसबों में किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त संदीप सिंह ने हैंड वाश कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डीएसइ, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुखिया मिथिलेश सिंह समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. उपायुक्त ने कहा कि हैंड वाश का उपयोग […]

चतरा: विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को मध्य विद्यालय हांसबों में किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त संदीप सिंह ने हैंड वाश कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डीएसइ, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुखिया मिथिलेश सिंह समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.

उपायुक्त ने कहा कि हैंड वाश का उपयोग खाना खाने के पहले व शौच से आने के बाद साबुन से करना है. उन्होंने सभी शिक्षकों को हैंड वाश के प्रति बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले के सभी 1800 विद्यालयों में हैंड वाश का निर्माण किया जायेगा. विद्यालयों में रसोई घर को भी साफ-सुथरा रखने को कहा. जिलास्तरीय बैठक कर विद्यालयों में हैंड वाश का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. मार्च 2018 में खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य को लेकर जिले में शौचालय व हैंड वाश का निर्माण जोरों से किया जा रहा है. शौचालय का प्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शौचालय व हैंड वाश का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश पीएचइडी विभाग को दिया है.

गरीबों को शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की बात कही. सक्षम लोगों को स्वयं शौचालय का निर्माण कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की. गांव के लोग कुछ दिन शौचालय का प्रयोग कर पुरानी आदतों की ओर नहीं लौटे. पंचायत प्रतिनिधि सुनिश्चित करें. कार्यक्रम के दौरान बैकेट, मग व स्वास्थ्य किट का वितरण आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक व भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को डीएसडब्ल्यूओ, डीएसइ, पीएचइडी इइ के अलावा कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन विकास भारती विशुनपुर की ओर से किया गया.
इटखोरी. धुन्ना व धनखेरी पंचायत में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. मौके पर धुन्ना में मुखिया मुकेश राम व शिक्षक अशोक दास ने स्कूली बच्चों का हाथ धुलवाया. धनखेरी में मुखिया उमेश साव व स्वयंसेवक उमेश महतो ने आंगनबाड़ी के बच्चों का हाथ धुलवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें