Advertisement
युवक की गला दबा कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सिमरिया : थाना क्षेत्र के कटिया गांव में सोमवार को कामेश्वर महतो के बेटे कृष्णा कुमार महतो (25 वर्ष) की हत्या गला दबा कर कर दी गयी. इस संबंध में मृतक की मां मालती देवी ने गांव के चार लोगों पर मामला दर्ज कराया हैं. इसमें द्वारिका यादव, सोमर यादव, दासो यादव व आतो यादव […]
सिमरिया : थाना क्षेत्र के कटिया गांव में सोमवार को कामेश्वर महतो के बेटे कृष्णा कुमार महतो (25 वर्ष) की हत्या गला दबा कर कर दी गयी. इस संबंध में मृतक की मां मालती देवी ने गांव के चार लोगों पर मामला दर्ज कराया हैं.
इसमें द्वारिका यादव, सोमर यादव, दासो यादव व आतो यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराय गया है. मालती देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह उसका पुत्र घर पर तिरपाल चढ़ा रहा था. इस दौरान उक्त लोग वहां आकर जान से मारने की धमकी देकर चले गये. उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे. शाम आठ बजे मेरा बेटा घर के पास स्थित आम पेड़ के पास टहल रहा था. इस दौरान उक्त लोगों ने मेरे बेटे को पकड़ कर गला दबा कर मार डाला. थाना प्रभारी केके चौधरी आरोपियों को गिरफ्तार कर करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. श्री चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इधर, आरोपियों ने हत्या करने से इनकार किया है.
कहा है कि युवक की मौत विषपान से हुई है. कामेश्वर महतो के साथ चार वर्ष से जमीन विवाद चल रहा है. इस मौके का लाभ उठा कर हमलोगों को फंसाया जा रहा हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से के बाद सब स्पष्ट हो जायेगा. आरोपियों ने एसपी से मामले की जांच करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement