Chaibasa News : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की अस्पताल में मौत
शादी समारोह में जाने के दौरान बाइक से गिरकर घायल हो गया था
चाईबासा.
चाईबासा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पहचान गुदड़ी थाना के सैदब गांव निवासी मरकोंडो सोय (27) के रूप में हुई है. उसे सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के क्रम में शनिवार रात को मौत हो गयी. रविवार सुबह सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे अपने दो साथियों को साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए सोनुवा के सरंडिया गांव जा रहे थे. इसी क्रम रास्ते में बाइक से अनियंत्रित होकर तीनों युवक गिर गये. गिरने से दो युवक को हल्की चोट आयी थी. घटना के बाद तीनों युवक वापस घर लौट आये. दूसरे दिन शुक्रवार सुबह मरकोंडो सोय की तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने आइसीयू में भर्ती किया. मृतक के दो बच्चे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
