Chaibasa News : मेला में थर्ड जेंडर के दो सदस्यों से मारपीट, थाना में शिकायत

आक्रोशित थर्ड जेंडर ने तांतनगर ओपी में शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 17, 2025 12:17 AM

तांतनगर.तांतनगर प्रखंड के चिटीमिटी मेला घूमने आये थर्ड जेंडर के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. आक्रोशित थर्ड जेंडर ने तांतनगर ओपी में शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. पीड़ित राधिका बाडरा व मेनका सामड ने शिकायत में कहा कि 16 अप्रैल की सुबह चिटीमिटी मेला घूम रहे थे. इसी क्रम में कुछ लोग आकर उनके साथ मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए. साथ ही उनका मोबाइल भी छीन लिया. दोनों ने चिटीमिटी मेला समिति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मेला देखने 15 की संख्या में थर्ड जेंडर आये थे. उन्होंने ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक का घेराव करने की बात कही है.

तांतनगर : मेला से बाइक की चोरी, ओपी में शिकायत

तांतनगर. तांतनगर प्रखंड के चिटीमिटी चैत्र मेला से मंगलवार की रात दामू सोरेन की बाइक (जेएच 05एवाइ 0174) चोरी हो गयी. तत्पश्चात पीड़ित ने बाइक चोरी की शिकायत ओपी में की है. जानकारी के अनुसार दामू अपने दोस्त के साथ मंगलवार को चिटीमिटी चैत्र मेला जमशेदपुर से घूमने आया था. बाइक को मेला स्थल पर खड़ी कर घूम रहा था. वापस लौटने पर बाइक गायब थी. गौरतलब है कि चिटीमिटी में दो दिवसीय चैत्र मेल बुधवार सुबह को खत्म हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है