Chaibasa News : चौक-चाराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व शहर में नो एंट्री का बोर्ड लगाने की मांग

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की

By ATUL PATHAK | April 30, 2025 11:51 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की. यहां सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने प्रमुख चौक- चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की. इससे चोरी, छिनतई, सड़क दुर्घटना व ओवर स्पीड ड्राइविंग आदि वारदातों पर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि चाईबासा के प्रवेश द्वार सिकुरसाई चौक, गितिलपी चौक, सुपलसाई चौक, रतन लाल पेट्रोल पंप चौक, तांबो चौक में नो एंट्री का सांकेतिक बोर्ड नहीं है. इस कारण भारी मालवाहक वाहन प्रवेश करते हैं. सड़क पर जाम लगता है. श्री राय कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज पर गति अवरोधक लगाने की मांग की. सरकारी बस स्टैंड में जर्जर बेकार जल मीनार को ध्वस्त करने की मांग रखी. सेंट्रल किचन के पास डिलियामर्चा मार्ग पर गति अवरोधक की मांग की. चाईबासा मार्ग पर सूखे मृत पेड़ को हटाने की मांग की. बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, संदीप अनुराग टोपनो, महेंद्र छोटन उरांव, पुलिस उपाधीक्षक शिवेंद्र कुमार, एसडीपीओ बहामन टूटी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिव चरण हांसदा, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी संतोषनी मुर्मू , राहुल यादव, आदिवासी हो समाज महासभा के पदाधिकारी, बस ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है