Chaibasa News : जैंतगढ़ में कड़ाके की ठंड, राहत का इंतजार
8 डिग्री पारा, न कंबल, न अलाव की व्यवस्था, लोग कूट-पटरी जलाकर ठंड से कर रहे बचाव
प्रतिनिधि, जैंतगढ़ जैंतगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. विगत तीन दिनों से मौसम कड़ाके की सर्दी वाला बना हुआ है, जहां बुधवार को तापमान 10 डिग्री, गुरुवार को नौ डिग्री, शुक्रवार को 8.2 डिग्री और शनिवार को आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को अब तक का साल का सबसे ठंडा दिन रहा. शनिवार को सुबह दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा और दिनभर शीतलहर चलती रही. शाम ढलते ही ओस गिरने से रातें और अधिक सर्द हो जा रही हैं, जिससे लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है, न रात में सुकून. शीतलहर का सबसे अधिक असर बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है, जिसके कारण बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं. शीतलहर और कोहरे की वजह से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम हो गयी है. कई स्कूलों में शिक्षक अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं, जबकि कुछ विद्यालयों में कूट‑पटरी जलाकर बच्चों को ठंड से राहत दी जा रही है. क्षेत्र में करीब एक माह से ठंड का प्रकोप जारी है, इसके बावजूद अब तक गरीबों के बीच न तो सरकारी कंबलों का वितरण हुआ है और न ही किसी संस्था ने उनकी सुध ली है. अलाव की समुचित व्यवस्था भी नहीं की गयी है, जिससे लोग अपने स्तर से कूट‑पटरी जलाकर ठंड से बचने को विवश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
