Chaibasa News : मेंबरशिप ड्राइव चलाये रेडक्रॉस सोसाइटी : उपायुक्त

चक्रधरपुर रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव कराने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

चक्रधरपुर.

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला इकाई पश्चिमी सिंहभूम के प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, सामान्य शाखा उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता कुमार हर्ष व रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सितंबर 2023 में चुनाव के माध्यम से गठित समिति के कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की. समिति द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी के कुल 646 सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. उपायुक्त ने सोसाइटी की गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ व व्यापक बनाने पर बल दिया. उन्होंने जिला इकाई के लिए चिन्हित भवन निर्माण के भूमि संबंधी समस्याओं को एक सप्ताह में दूर करने व वर्तमान कार्यालय परिसर में विद्युत सुविधा को नियमानुसार बहाल किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संस्था का अपना स्थायी भवन होना आवश्यक है, इसलिए प्रस्तावित भवन का लेआउट जल्द तैयार कराया जाये. उन्होंने गतिविधियों में निरंतरता लाने के उद्देश्य से मेंबरशिप ड्राइव आयोजित करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक लोग रेड क्रॉस से जुड़कर समाज सेवा के कार्यों में सहभागी बने. उन्होंने ग्रामीणों से कहा की इच्छुक व्यक्ति मधु बाजार, चाईबासा स्थित कार्यालय से सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं. बैठक में विद्यालयों व महाविद्यालयों में लाइफ सेविंग, फर्स्ट एंड फायर सेफ्टी जैसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर भी सहमति बनी. साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप जैसे स्वास्थ्य आधारित कार्यक्रमों को शहर से गांवों तक विस्तारित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त चंदन कुमार ने चक्रधरपुर उपशाखा का चुनाव शीघ्र कराने, मासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने और विभिन्न जनसरोकार कार्यक्रमों को गति देने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >