Chaibasa News : बोकारो ने जमशेदपुर को पांच विकेट से हराया

चाईबासा : अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 17, 2025 12:03 AM

चाईबासा.रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी व शशि माथुर की 55 रनों की अर्द्धशतकीय पारी से बोकारो ने जमशेदपुर को पांच विकेट से हरा दिया. आज की जीत के साथ बोकारो के चार अंक हो गये हैं और अंक तालिका में अपने दोनों सुपर डिवीजन के मैच खेलकर एक जीत व एक हार के साथ पहले स्थान पर है.

जमशेदपुर की पूरी टीम 99 पर ऑल आउट

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के मैच में टॉस बोकारो के कप्तान ने जीता व विपक्षी टीम जमशेदपुर को पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित किया. जमशेदपुर की पूरी टीम 47.5 ओवर में मात्र 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस टीम की ओर से सुरभि कुमारी ने 25, कप्तान मोनिका मुर्मू ने 17 रन बनाये. बोकारो की स्पिनर रिन्नी बर्मन ने मात्र 15 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. शिक्षा कुमारी ने तीन व साक्षी कुमारी ने एक विकेट हासिल किये.

बोकारो ने 15.4 ओवरों में पाया लक्ष्य, रिन्नी प्लेयर ऑफ द मैच

इधर, जीत के लिए उतरी बोकारो की टीम ने 15.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. उद्घाटक बल्लेबाज शशि माथुर ने 55 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कप्तान खुशबू कुमारी ने 24 रन, भूमिका कुमारी ने 12 नाबाद रन बनाये. जमशेदपुर की पलविका राठौड़ ने 22 रन देकर दो विकेट व सिमरन निशा मंसूरी ने 49 रन देकर दो विकेट हासिल किये. बोकारो की रिन्नी बर्मन को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है