Chaibasa News : संत विवेका स्कूल ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर को हराया

संत विवेका स्कूल ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर को हराया

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 10:54 PM

चाईबासा. उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को 113 रनों से पराजित किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत विवेका इंगलिश स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से अंकित कुमार पासवान ने 30, चंदन प्रसाद ने 19, देवेंद्र सोनकर ने 18 तथा नवनीत शर्मा ने 17 रन बनाए. सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से निलेश कुमार दास ने 28 रन देकर 3 विकेट तथा मयंक पाठक ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. आनंद बोदरा, मोहित कुमार दास, अनीक राय एवं उज्जवल शर्मा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम 12.4 ओवर में मात्र 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. शिशु मंदिर की ओर से सुशांत कुमार (15 रन) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. संत विवेका इंगलिश स्कूल की ओर से जैद अख्तर ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन देकर चार विकेट चटकाये. अभिज्ञान सिंह एवं नवनीत शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए. जबकि आदित्य पोद्दार को एक सफलता हाथ लगी. संत विवेका इंगलिश स्कूल के जैद अख्तर को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है