चाईबासा. सदर (चाईबासा) थाना क्षेत्र के मधुबाजार निवासी रीता कुमारी ने थाने में पति समेत तीन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पति सुभाष प्रसाद, जेठ संजय प्रसाद और जेठानी रीता कुमारी को आरोपी बनाया है. तीनों पश्चिम बंगाल के आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के धदका मास्टर कॉलोनी निवासी हैं. 19 जनवरी, 2026 को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि मायके से पांच लाख रुपये दहेज नहीं लाने पर पति, जेठ व जेठानी ने प्रताड़ित और मारपीट कर घर से निकाल दिया.
सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में हुई थी शादी:
बताया कि उसकी शादी 15 जुलाई, 2024 को सुभाष प्रसाद के साथ चाईबासा के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में हुई थी. कुछ दिन बाद जानकारी हुई कि पति सुभाष प्रसाद पहले से शादीशुदा था. उसने एक लड़की से कोर्ट मैरिज कर लिया है. इसके बारे में पूछने पर पति ने गाली-गलौज की. मायके से एक लाख रुपये लाकर देने पर घर में रहने देने की बात कही. उसने अपने पिता से एक लाख रुपये 29 नवंबर 2024 को गूगल पे के माध्यम से भेजवाया. इसके बाद पति और पैसा लाने का दबाव देने लगा. 2 दिसंबर 2024 को पिता से 32 हजार रुपये गूगल पे से मंगवाया. उक्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
