Chaibasa News : बादलों ने दी गर्मी से राहत, 24 घंटे में तापमान में 10 डिग्री गिरावट

चाईबासा शहर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे

By ANUJ KUMAR | April 27, 2025 11:49 PM

चाईबासा. चाईबासा शहर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे अधिकतम तापमान में 10 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई. तापमान में कमी आने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. हालांकि उमस भरी गर्मी के कारण घरों में पंखे और कूलर लगातार चलते रहे. गौरतलब है कि शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आगामी छह दिनों तक बारिश के अनुमान से विशेष रूप से खेतिहर किसानों में सब्जियों की बेहतर खेती को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. विदित हो कि बीते दिनों तेज धूप और प्रचंड गर्मी से न केवल आमजन, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल थे और दिनभर पेड़ की छांव तलाशते नजर आए. रविवार को अधिकतम तापमान गिरकर 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, दोपहर करीब 2 बजे हल्की धूप निकली, लेकिन जल्द ही बादलों ने उसे ढक लिया. आकाश में बादल छाए रहने के कारण रविवार को आम दिनों की अपेक्षा सड़कों पर चहल-पहल बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच मई तक गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है