Bokaro News : दिव्य माहौल उस समय अयोध्या का था, जब सूर्य देव को भी ठहरना पड़ गया : राजन जी महाराज

Bokaro News : श्री राम कथा में ‘राजा जी खजनवा दे द, रानी जी गहनवा दे द...’ भजन पर झूम उठे श्रद्धालु

By MANOJ KUMAR | March 31, 2025 1:11 AM

Bokaro News : चैत्र नवरात्र के मौके पर मजदूर मैदान-सेक्टर चार में श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट बोकारो की ओर से

आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन रविवार को पूज्य राजन जी महाराज ने प्रभु श्री राम के बाल लीला की अद्भुत कहानी सुनायी, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये. पूज्य राजन जी महाराज ने राजा दशरथ के चारों पुत्रों के नामकरण संस्कार का प्रसंग सुनाते हुए कहा : भगवान तो अनंत सुख के धाम हैं, आनंद के प्रदाता हैं.कई बार लोग अज्ञानता में कह जाते हैं कि भगवान बड़ा दुख दे रहे हैं, जबकि भगवान तो सिर्फ आनंद देते हैं. दु:ख तो व्यक्ति के कर्मों का प्रतिफल होता है. इसलिए हर व्यक्ति को सदैव सत्कर्म करते रहना चाहिए.

जब भगवान में विश्वास करना शुरू कर देंगे, तो प्रत्येक चिंता से मुक्त हो जायेंगे : पूज्य राजन जी महाराज ने राघव जी के बाल लीला और अयोध्या नगरी में बधाई गायन की बात बताते हुए कहा : ऐसा दिव्य माहौल उस समय अयोध्या का था कि सूर्य देव को भी ठहरना पड़ गया. पूज्य राजन जी ने कहा : राम जी में भरोसा रखने का स्वभाव बनाना होगा. केवल पूजा-पाठ से भगवान के प्रति विश्वास उत्पन्न नहीं हो सकता है. जब आप भगवान में विश्वास करना शुरू कर देंगे, तो प्रत्येक चिंता से मुक्त हो जायेंगे. राजन जी महाराज ने कहा कि प्रभु श्री राम के जन्म लेने पर अयोध्यानगरी में हर्ष व्याप्त हो गया. राम का शाब्दिक अर्थ है हर्ष दायक, सुंदर, मनोहर, सरस व सुहावना.

हर मंगल अवसर पर पौधे लगायें :

राजन जी ने सभी को पर्यावरण के प्रति सचेत किया. सभी से हर तरह से इसकी सुरक्षा का आह्वान किया. कहा : घर के हर मंगल अवसर पर पौधे लगाएं. अगर हमने ऐसा किया तो यह पृथ्वी बस पांच वर्ष में ही 500 वर्ष का भार उठा लेगी. कहा : हमारे हृदय में उत्साह है या नहीं, यह बता कर नहीं व्यवहार से पता चलता है. हर बच्चे में प्रभु का दर्शन करें. कथा सुनाने के दौरान जैसे ही राजन जी महाराज ने राजा जी खजनवा दे द…भजन गाया. पूरा पंडाल झूम उठा. जो जहां था, वहीं खड़े होकर झूमने लगे. श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट बोकारो के सदस्य वीरेंद्र कुमार चौबे ने बताया : रामजी के बाललीला की कथा सुनकर पूरा बोकारो हर्षित हो गया. कथा में देशभर से लोग आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है