Bokaro News : सीआइएसएफ बी और गोमिया पलिहारी फाइनल में

Bokaro News : बोकारो थर्मल में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल में शनिवार को होगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 9, 2026 11:31 PM

बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट स्थित सीआइएसएफ कैंप में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में शनिवार को सीआइएसएफ बी टीम और गोमिया पलिहारी पंचायत की टीम के बीच भिड़ंत होगी. शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गये. पहला मैच सीआइएसएफ बी और अरमो के बीच हुआ. सीआइएसएफ बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये. गुरिंदर सिंह ने 32 गेंद पर शानदार 102 रन बनाये. सुमित यादव ने 16 गेंद पर 30 रन तथा नीरज कुमार ने 18 रनों का योगदान दिया. अरमो के गेंदबाज टुनटून व नीरज ने दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी अरमो की टीम 14 ओवर में आठ विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी. निहाल ने 48 गेंद पर नॉटआउट 92 रन बनाये. दूसरे मैच में गोमिया पलिहारी और गोविंदपुर ए के बीच मुकाबला हुआ. गोमिया ने पांच ओवरों में चार विकेट पर 64 रन बनाये. जवाब में गोविंदपुर ए 4.3 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 32 रन बना सकी. इसके पूर्व मैच का उद्घाटन डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद इ ने किया. मौके पर निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, कुमार दिवाकर, राजीव कुमार करण, रवींद्र कुमार सहित कई जवान व अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है