Bokaro News : सीपीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला फूंका
Bokaro News : सीपीएम द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया.
सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी द्वारा शुक्रवार को जरीडीह अब्दुल हमीद चौक के समीप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया. इससे पूर्व ट्रैकर स्टैंड से जुलूस निकाला गया. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप मुर्दाबाद, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरी और उनकी पत्नी के साथ बिना शर्त रिहा करो, डोनाल्ड ट्रंप तुम्हारी तानाशाही नहीं चलेगी आदि के नारे लगाये गये. वक्ताओं ने कहा कि अमेरिका विश्व को युद्ध में झोंकना चाह रहा है. अमेरिका की कार्रवाई से पूरे विश्व में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है. विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है. अमेरिका ने तेल एवं अन्य संसाधनों पर कब्जा करने के लिए वेनेजुएला पर हमला किया है. घटना पर भारत सरकार द्वारा दिया गया वक्तव्य निंदनीय है. मौके पर श्याम बिहारी दिनकर, विजय कुमार भोई, मनोज पासवान, कमलेश गुप्ता, सुरेश यादव, वरुण कुमार, शिव शंकर तांती, अनिमेष मुखर्जी, मो सलीम, दीना निषाद, मेहतरू, रामकुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
