Bokaro News : फ्लिपकार्ट स्टोर से लाखों की चोरी
Bokaro News : फ्लिपकार्ट स्टोर से नकद तीन लाख रुपये सहित सामान की चोरी हो गयी.
पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी बीडीए कॉलेज के समीप फ्लिपकार्ट स्टोर से गुरुवार की रात को नकद तीन लाख रुपये सहित सामान की चोरी हो गयी. सूचना पाकर एएसआइ बिशेश्वर महतो दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की. स्टोर के इंचार्ज अभिषेक कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि गुरुवार की रात लगभग आठ बजे स्टोर बंद कर घर चला गया था. शुक्रवार की सुबह आया तो स्टोर का शटर नीचे से खुला हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे. चोर स्टोर में रखे दो कैश बॉक्स ले गये, जिसमें लगभग दो लाख 93 हजार रुपये थे. साथ में दो पैकेट ले गये, जिसमें लगभग एक लाख रुपये के 97 पार्सल थे. सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर खोल कर ले गये. एएसआइ ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है. बहुत जल्द चोर पकड़ा जायेगा.
एक बाइक सहित अवैध कोयला जब्त
सीआइएसएफ करगली यूनिट ने शुक्रवार को छापामारी कर सीसीएल परियोजना केबीएण्डके एरिया के खासमहल से 1.5 टन तथा ढोरी एरिया की भंडारीदाह रेलवे साइडिंग से एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर) पर लदा दो बोरी कोयला जब्त किया. छापामारी दल में उप कमांडेंट गारा अभिलाष, केवीए श्रीधर, सहायक कमांडेंट सार्थक बर्पे बाबाजी, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक एके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, एके सिह, प्रधान आरक्षक संदीप कुमार, आरक्षक/जीडी महिपाल सिंह व अन्य क्यूआरटी जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
