Bokaro News : चंद्रपुरा में नये प्लांट का शिलान्यास पीएम से कराने का होगा प्रयास

Bokaro News : आजसू पार्टी की ओर से मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 9, 2026 11:20 PM

आजसू पार्टी की चंद्रपुरा प्रखंड कमेटी की ओर से शुक्रवार को डीवीसी डैम के पास मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि चंद्रपुरा में 1600 मेगावाट का नया पावर प्लांट बनने जा रहा है. इसमें विस्थापितों व स्थानीय लोगों को उनका अधिकार दिलाया जायेगा. आजसू पार्टी जनता के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. विस्थापितों के साथ वह हमेशा से खड़े रहे हैं. चंद्रपुरा में नये प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री से कराने का प्रयास किया जायेगा. सांसद ने कहा कि डीवीसी क्षेत्र में कुछ स्वार्थी लोग राजनीति कर पावर प्लांट को बंद कराने की साजिश रच रहे हैं. ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहने व मुकाबला करने के लिए तैयार रहना है. नया प्लांट चंद्रपुरा का भविष्य है. बिगन महतो व विस्थापित नेता सीताराम मांझी ने सांसद का ध्यान रोजगार से जुड़े कई मुद्दों की तरफ आकृष्ट करते हुए समाधान कराने का आग्रह किया. अरविंद पांडेय ने कहा कि ऐश पौंड से छाई की ट्रांसपोर्टिंग बंद करा कर कुछ लोग नये प्लांट की राह में अड़चन डाल रहे हैं.

कई लोग आजसू में हुए शामिल

मौके पर घटियारी के पूर्व मुखिया सुदर्शन दास, सीपीआइ नेता प्रभु रवानी सहित जेएलकेएम के संजय महतो दर्जनों समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए. सांसद ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया. समारोह में पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार महतो, बेरमो प्रभारी काशीनाथ सिंह, यशोदा देवी, संतोष महतो, करण महतो, टिकैत महतो, खुशबू कुमारी, रिंकी कुमारी, नवीन महतो, कार्तिक महतो, भाजपा नेता संजीव झा, भरत महतो, सोनू चौधरी, दीपक महतो, बिरस महतो, युगल महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है