Bokaro News : दामोदा कोलियरी में तीसरे दिन ठप रहा उत्पादन
Bokaro News : बीसीसीएल की दामोदा कोलियरी में सिजुआ ग्रामीण विकास समिति का आंदोलन तीसरे दिन जारी रहा.
बीसीसीएल बरोरा प्रक्षेत्र की दामोदा कोलियरी में सिजुआ ग्रामीण विकास समिति का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार को जारी रहा. सिजुआ गांव के रैयत, विस्थापित एवं लोकल सेल ट्रक लदाई मजदूर पुराना कांटा के पास लोकल सेल को शीघ्र चालू कराने एवं रोड सेल काे कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अड़े रहे. आंदोलन के कारण उत्पादन कार्य में लगी मशीनें खड़ी रही. कर्मी व अधिकारी कार्यस्थल पर बैठे रहे. कंपनी को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. आंदोलनकारि उत्खनन स्थल से कुछ दूरी पर टेंट लगा कर धरना पर बैठे हैं. धरनास्थल पर भोजन बन रहा है.
अधिकारियों ने दिया है आश्वासन
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा कि हमारी मांग है रोजगार के लिए रोड सेल चालू किया जाये. रोजगार के अभाव में लोकल सेल ट्रक लदाई मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अधिकारियों को पत्राचार किया गया था, जिस पर आश्वासन दिया गया था. धरनास्थल में समिति के संजय महतो, प्रेमचंद रविदास, विष्णु चरण महतो, यमुना रविदास, गुल्लू रविदास, रामदेव रविदास, मंटू महतो, जयसूर्या महतो, सत्यनारायण महतो, सुरेंद्र महतो, विनोद बिहारी महतो, पिंटू रविदास, रिंकू रविदास, राजकुमार रविदास, संतोष रविदास, सोहन रविदास, शंभू महतो, गोपाल महतो, तुलसी महतो, फूलचंद महतो, अरुण महतो, कालेश्वर महतो, छुट महतो, दिलीप महतो, मुरत महतो, अनिल महतो, रेशमी देवी, कुंती देवी, भुकरी, शांति देवी, कोलिया देवी, मिठु देवी, यशोदा देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
