Bokaro News : 17 को पावर प्लांट को किया जायेगा लाइटअप

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट को ओवरवायलिंग का कार्य पूरा हो जाने के बाद 17 मई को लाइटअप किया जायेगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 15, 2025 12:43 AM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट को ओवरवायलिंग का कार्य पूरा हो जाने के बाद 17 मई को लाइटअप किया जायेगा. ओवरवायलिंग के लिए 25 मार्च से शटडाउन किया गया था. ओवरवायलिंग का कार्य 35 दिनों में पूरा करना था. लेकिन इसमें 10-12 दिन का विलंब हो रहा है. ओवरवायलिंग का कार्य मेसर्स टेक्नो इंजीनियरिंग, पी इरेक्ट्रस, बीके जैन, केआर कंस्ट्रक्शन आदि द्वारा किया जा रहा है. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने बताया कि ओवरवायलिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. यूनिट को 17 मई को लाइटअप कर दिया जायेगा और सब कुछ ठीक रहा तो यूनिट से 20 मई को फुल लोड पर उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है