प्रेम विवाह का दुखद अंत, दंपती ने पेड़ से लटक कर दे दी जान, गांव में मातम

Suicide News Jharkhand: झारखंड में एक प्रेम विवाह का दुखद अंत हो गया. रामगढ़ जिले के रजरप्पा की रहने वाली गीता और उसके पति सानुराम बेसरा के पुत्र दिनेश बेसरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले दोनों ने मीट और महुआ शराब का पेड़ के नीचे बैठकर सेवन किया. इसके बाद गीता की साड़ी का फंदा बनाकर दोनों उससे झूल गये.

By Mithilesh Jha | October 3, 2025 11:05 PM

Suicide News Jharkhand: बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के भस्की गांव में गुरुवार को सानुराम बेसरा के पुत्र दिनेश बेसरा (28) और उसकी पत्नी गीता देवी (25) ने पेड़ से फांसी लगाकर एक साथ आत्महत्या कर ली. एक साथ पति-पत्नी की आत्महत्या की घटना से पूरा गांव स्तब्ध है.

डेढ़ साल पहले गीता से सानुराम ने किया था प्रेम विवाह

करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दिनेश ने रजरप्पा थाना क्षेत्र निवासी गीता से प्रेम विवाह किया था. विवाह से पहले दिनेश गोवा में काम करता था, लेकिन शादी के बाद गांव में ही रहने लगा. वह गांव में ही मजदूरी कर रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों आपस में प्रेमपूर्वक रहते थे, लेकिन गुरुवार को अचानक हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया.

आत्महत्या करने से मीट और महुआ शराब का सेवन किया

गांव वालों के अनुसार, गुरुवार को दिनेश और गीता ने गांव के पास स्थित एक पेड़ के नीचे बैठकर मीट और महुआ शराब का सेवन किया. बाद में लोगों ने देखा कि गीता की साड़ी का फंदा बनाकर दोनों उसी पेड़ से लटक रहे हैं. घटना की सूचना फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने दोनों को नीचे उतारा, तब तक उनकी मौत हो गयी थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घटना के कारणों का पता नहीं चला

घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों और परिजनों के बीच तरह-तरह की चर्चा है. पुलिस की शुरुआती जांच में कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. सूचना मिलते ही जरीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भारी संख्या में जुटे ग्रामीण

इधर, दंपती की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गये. मौके पर स्थानीय मुखिया मंटू राम मरांडी, जेएलकेएम नेता राहुल महतो समेत ग्रामीण पहुंचे. पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है. लोगों का कहना है कि गांव में पहली बार इस तरह की घटना घटी है, जिससे हर कोई दुखी है.

इसे भी पढ़ें

Road Accidents: झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत

ओडिशा के तट से गुजरा डीप डिप्रेशन, झारखंड के 5 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से हजारीबाग में बदसलूकी, चालक से मारपीट

बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 2 गिरफ्तार