Bokaro News : भक्तों ने 40 फुट ऊंचे खूंटे पर झूल कर दिखायी शिव के प्रति आस्था

Bokaro News : सियालजोरी गांव में चड़क पूजा व भोगता मेला का आयोजन

By MANOJ KUMAR | May 15, 2025 1:24 AM

Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड पंचायत सियालजोरी के सार्वजनिक शिवमंदिर सियालजोरी गांव में चार दिवसीय चड़़क पूजा व भोगता मेला के तीसरे दिन शिव भक्त बड़ा बांध में स्नान कर ढाक के धुन पर लोटन सेवा करते हुए शिव मंदिर पहुंचे. मंदिर मुख्य पुजारी नरेंद्र नाथ ठाकुर ने पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद दर्जनों भक्त पीठ में कील छिदवा कर 40 फुट ऊंचे खूंटे पर परिक्रमा कर शिव के प्रति अपनी आस्था जतायी. इसके पूर्व मंगलवार गांव के सभी घरों में मां पार्वती का आगमन हुआ. पुजारी तथा पाटोनी द्वारा शिव मंदिर से मां पार्वती की प्रतिमा को गांव के सभी घरों में ले जाया गया. ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में मां पार्वती की पूजा-अर्चना की गयी तथा उनका स्नान किया हुआ जल को आशीर्वाद के रूप में माथे पर लिया गया. रात्रि में पूर्वी सिंहभूम के सुफलचंद महतो छऊ नृत्य पार्टी व पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के नेपाल चंद महतो छऊ नृत्य पार्टी ने आकर्षक छऊ नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया. इस अवसर तेतुलिया, बाबूग्राम, चंदाहा, योगीडीह, बाटबिनोर व आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है