Bokaro News : सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने कथारा कोलियरी का किया निरीक्षण

Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी का निरीक्षण क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 3, 2025 12:06 AM

कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी का निरीक्षण क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने परियोजना के संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को किया. तीन नंबर आउटसोर्सिंग फेस में चल रहे प्राइवेट हाइवा डंपरों के चालकों से बात की. उनके पास परिचय पत्र, सेफ्टी बेल्ट की कमी मिली. वीटीसी नहीं होने, आठ की जगह 12 घंटे कार्य करवाने, प्राइवेट छोटे वाहनों के चालकों की ट्रेनिंग नहीं कराने की शिकायत मिली. बोर्ड सदस्यों ने डिपार्टमेंटल फेस में होल रोड़ चौड़ा करने, कोयला फेस में लगी आग बुझाने के कार्य में तेजी लाने, कामगारों को जूता व टोपी आदि देने सहित कई सुझाव दिये. निरीक्षण के बाद बोर्ड सदस्यों के साथ प्रबंधन की बैठक माइंस रनिंग सेक्शन स्थित सभागार में हुई. प्रबंधन सुझावों व शिकायतों को पहल का आश्वासन दिया. निरीक्षण में सेफ्टी बोर्ड सदस्य के रूप में जमसं के कामोद प्रसाद, सीटू के निजाम अंसारी, एचएमकेयू के इम्तियाज खान, भामसं के कृष्ण कुमार, एटक के केके रवानी, एक्टू के बालगोविंद मंडल, सीएमयू के पीके जयसवाल, इनमोसा के बालेश्वर महतो के अलावा प्रबंधन की ओर से एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, पीओ डीके सिन्हा, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है