PHOTOS: शिबू सोरेन के आवास में पसरा सन्नाटा, तस्वीरें बयां कर रही हैं भावनाओं की कहानी

Shibu Soren: शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे देशभर में शोक की लहर है. बोकारो स्थित शिबू सोरेन के के आवास और आसपास चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां देखिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास की वो तस्वीरें जो आज भी दिशोम गुरु से जुडी यादों को ताजा कर रही है.

By Dipali Kumari | August 4, 2025 12:33 PM

Shibu Soren | बोकारो, रंजीत कुमार: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. गुरु जी के सम्मान में झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. शिबू सोरेन के पूरे परिवार में भी मातम पसर गया है. बोकारो स्थित शिबू सोरेन के आवास और आसपास चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां देखिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास की वो तस्वीरें जो आज भी दिशोम गुरु से जुड़ी यादों को ताजा कर रही है.

शिबू सोरेन का आवास

ये शिबू सोरेन का आवास है, जहां अक्सर वह पारिवारिक या खास आयोजनों में शामिल होने आते थे. आज इस आवास में खामोशी छाई है.

परिवार संग शिबू सोरेन

यह पूरे परिवार संग शिबू सोरेन की तस्वीर है. इसमें दिशोम गुरु पत्नी रूपी सोरेन संग सामने बैठे हुए हैं. वहीं तस्वीर में पीछे उनके तीनों बेटे दुर्गा सोरेन, हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन हैं. साथ में शिबू सोरेन के पोते-पोती भी हैं.

शिबू सोरेन आवास में लगा झूला

शिबू सोरेन के आवास में लगा यह झूला आज बेहद खामोश लग रहा है. कभी इस झूले पर सभी साथ मिलकर चहकते होंगे, लेकिन आज ये झूला भी सूना पड़ा है.

शिबू सोरेन आवास के अंदर का बगीचा

शिबू सोरेन के आवास के अंदर का यह बगीचा आज भी उनकी मौजूदगी का एहसास दिला रहा है. इस बगीचे में शिबू सोरेन ने अपने हाथों से न जाने किये पौधे लगाये होंगे.

OLD PHOTO मृत्यु से पहले शिबू सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन
Old Photos:रघुवर दास और शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन आशीर्वाद लेते हुए.

यह भी पढ़ें

Shibu Soren Death Reason: शिबू सोरेन के निधन की वजह क्या रही? कौन सी बीमारियां थीं गुरुजी को?

Shibu Soren Death Reason: शिबू सोरेन के निधन की वजह क्या रही? कौन सी बीमारियां थीं गुरुजी को?

शिबू सोरेन अमर रहे के नारे से गूंजा विधानसभा, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित