31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर में एक चालक की मौत

पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-बोकारो पथ पर लुकैया गांव के समीप हुई घटना

पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर लुकैया गांव के निकट दो पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर होने से एक चालक की मौत स्टेयरिंग में फंस जाने के कारण हो गयी. जबकि एक वैन का चालक गंभीर रूप व दो उप चालक भी घायल हो गए. दोनों चालक स्टेयरिंग के अंदर फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने कटर से काटकर बाहर निकाला. घटना मंगलवार की रात्रि दो बजे की है. बताया जाता है कि एक पिकअप वैन कोलकाता के बोसी घाट से मछली लेकर रांची जा रही थी. इसी बीच दूसरी पिकअप वैन छत्तीसगढ़ से सब्जी लेकर धनबाद के गोविंदपुर जा रही थी कि लुकैया गांव के पास दोनों पिकअप वैन के बीच जोरदार सीधी टक्कर हो गयी. दोनों के चालक स्टेयरिंग में फंस गये. इसमें कोलकाता से मछली लेकर रांची जा रही पिकअप के चालक तोरीकुल मुल्ला (32 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी और इसका उप चालक नसीरुद्दीन मुल्ला (42 वर्ष) घायल हो गया. उसको इलाज के लिए पेटरवार सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया. जबकि छत्तीसगढ़ से सब्जी लेकर गोविंदपुर जा रही पिकअप वैन का चालक रितेश कुमार (30 वर्ष) वैन के अंदर फंस गया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कटर से काटकर बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया गया. इसकी स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है जबकि वैन का उप चालक नितिन कुमार (30 वर्ष) दोनों छत्तीसगढ़ निवासी को भी गंभीर चोटें लगी है. मौके पर पेटरवार पुलिस पहुंची और दोनों गाड़ियों को साइड कर सड़क को क्लियर की साथ ही पुलिस शव को अपने कब्जे में कर ली. दोनों गाड़ियों के मालिक व परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. कोलकाता से मछली लेकर रांची जा रही दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन पर लदी करीब डेढ़ टन मछली ग्रामीणों ने लूट ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें