19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2021 : झारखंड के कोनार डैम में विदेशी पक्षियों ने बढ़ायी खूबसूरती, सुरक्षा को लेकर जुटा वन विभाग

New Year 2021, Jharkhand News, Bokaro News : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के सीमांकन क्षेत्र स्थित कोनार डैम में विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लगने लगा है. नये साल के आगमन के साथ ही इन पक्षियों की मनमोहक अंदाज लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित भी कर रही है. इन दिनों में डैम क्षेत्र में चायना, मंगोलिया व साइबेरियन पक्षियों की कलरव काफी गूंज रहा है. इन विदेशी पक्षियों की सुरक्षा व देखभाल करने के उद्देश्य से हजारीबाग वन प्रमंडल क्षेत्र के CF सुजीत कुमार सिंह ने डैम क्षेत्र में भ्रमण कर विदेशी पक्षियों की स्थिति का जायजा लिया.

New Year 2021, Jharkhand News, Bokaro News, गोमिया (नागेश्वर) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के सीमांकन क्षेत्र स्थित कोनार डैम में विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लगने लगा है. नये साल के आगमन के साथ ही इन पक्षियों की मनमोहक अंदाज लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित भी कर रही है. इन दिनों में डैम क्षेत्र में चायना, मंगोलिया व साइबेरियन पक्षियों की कलरव काफी गूंज रहा है. इन विदेशी पक्षियों की सुरक्षा व देखभाल करने के उद्देश्य से हजारीबाग वन प्रमंडल क्षेत्र के CF सुजीत कुमार सिंह ने डैम क्षेत्र में भ्रमण कर विदेशी पक्षियों की स्थिति का जायजा लिया.

इन विदेशी पक्षियों में चायना व मंगोलिया से आयी पक्षियों का रंग भूरा व काला दिख रहा है, वहीं साइबेरियन पक्षियों का रंग सफेद है. बताया गया कि हिमालय क्षेत्र में ठंड व बर्फबारी होने से ये पक्षियां ठंढ से बचने के लिए हजारों किलोमीटर दूरी तय कर कोनार डैम क्षेत्र आती है.

श्री सिंह ने कहा कि इन विदेशी पक्षियों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग के वन पदाधिकारी सहित वन रक्षियों को जिम्मेवारी दी है. उन्होंने कहा कि ठंड के समय में ही डैम में विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लगने लगता है. उनकी सुरक्षा व देखभाल करना वन विभाग को जिम्मेवारी बनती है. विदेशी पक्षियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील भी की है.

Also Read: New Year 2021 : पर्यटकों को लुभा रही हैं झारखंड के सरायकेला की ये मनोरम वादियां

इस दौरान CF सुजीत कुमार सिंह ने डैम क्षेत्र में वोटिंग कर इन विदेशी पक्षियों को नजदीक से देखने व उनकी प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही वन बीट क्षेत्रों में भी दौरा कर वन के विकास में किये जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया.

मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ स्मिता पंकज ने भी क्षेत्र का दौरा कर वन एवं पशु- पक्षियों के बावत भ्रमण कर जायजा लिया था. इस दौरान रेंजर सरयू यादव, फोरेस्टर महावीर गोप, वनरक्षी रजा अहमद, विकास कुमार महतो, विनोद गंझू आदि थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें