भारत सरकार की मदद से कैमरून में फंसे 17 प्रवासी मजदूर आज लौट रहे घर, परिजनों में खुशी की लहर
Migrant Laborer News: झारखंड के 19 प्रवासी श्रमिकों को भारत सरकार की मदद मिली है. कैमरून में फंसे इन श्रमिकों की स्वदेश वापसी का रास्ता साफ हो गया है. हजारीबाग और बोकारो जिले के रहने वाले 17 प्रवासी श्रमिक आज यानी शनिवार 23 अगस्त को स्वदेश लौट रहे हैं. बाकी बचे 2 श्रमिक 26 अगस्त को अपने वतन लौटेंगे. परेशानी में फंसे इन श्रमिकों की वापसी से उनके घरों में खुशी का माहौल है.
Table of Contents
Migrant Laborer News| ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के सभी 19 प्रवासी मजदूरों के वेतन का भुगतान हो गया है. 17 मजदूरों की शनिवार को वतन वापसी हो रही है. 3-4 माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से ये लोग परेशान थे. खाने-पीने की किल्लत हो गयी थी. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला था. इसके बाद भारत सरकार हरकत में आयी. भारतीय दूतावास की मदद से झारखंड के बोकारो और हजारीबाग जिले से कैमरून गये 19 मजदूरों के बकाया वेतन और वतन वापसी पर संबंधित कंपनी और मजदूरों के बीच वार्ता हुई. बकाया वेतन मिलने के साथ उनकी वतन वापसी का भी रास्ता साफ हो गया.
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की खबर सुन परिजन खुश
प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं, यह सुनकर उनके परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. परिजनों ने मदद करने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ मीडिया के लोगों और प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली के प्रति आभार जताया है.
Migrant Laborer News: बोकारो और हजारीबाग से 19 लोग गये थे कैमरून
बोकारो और हजारीबाग के 19 मजदूर काम करने कैमरून गये थे. ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी में काम करने के दौरान 11 मजदूरों को 3 महीने और 8 मजदूरों को 2 महीने से वेतन नहीं दिया गया था. इस वजह से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोशल मीडिया पर मजदूरों ने लगायी थी मदद की गुहार
इसलिए सभी मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगायी. इसके बाद सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए सभी मजदूरों की वतन वापसी करायी. इसमें बोकारो (गोमिया) के
प्रेम टुडू (चिलगो), सिबोन टुडू (चिलगो), सोमर बेसरा (करी खुर्द), पुराण टुडू (करी खुर्द), रामजी हांसदा (बड़की सिधाबारा), विरवा हांसदा (बड़की सिधाबारा) और महेंद्र हांसदा (बड़की सिधाबारा) शामिल हैं.
26 अगस्त को लौटेंगे फूलचंद मुर्मू और बबलू सोरेन
हजारीबाग (विष्णुगढ़) के आघनू सोरेन (भेलवारा), अशोक सोरेन (खरकी), चेतलाल सोरेन (खरकी), महेश मरांडी (खरकी), रामजी मरांडी (खरकी), लालचंद मुर्मू (खरकी), बुधन मुर्मू (नरकी), जिबलाल मांझी (चानो), हजारीबाग (टाटीझरिया), छोटन बासके (टाटीझरिया), राजेंद्र किस्कू (टाटीझरिया) और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी के फूलचंद मुर्मू और बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के पोखरिया के बबलू सोरेन की 26 अगस्त को वतन वापसी होगी.
इसे भी पढ़ें
महिला जज के ट्रांसफर मामले में झारखंड हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये नसीहत
Weather Forecast: 23, 24 और 25 अगस्त को झारखंड में होगी बहुत भारी वर्षा, IMD का अलर्ट
उम्रकैद की सजा काट रहे झारखंड के 51 कैदियों के लिए खुशखबरी, जल्द होंगे रिहा
