Bokaro News : पैसा लेकर अबुआ आवास नहीं बनाने वालों पर होगी कारवाई : एसडीओ

Bokaro News : कसमार प्रखंड मुख्यालय में मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के साथ बैठक

By MANOJ KUMAR | May 17, 2025 12:58 AM

Bokaro News : बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने शुक्रवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि राशि लेने के बावजूद अबुआ आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले कसमार प्रखंड के लाभुकों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रखंड में जितनी भी योजनाएं चल रही है, उसकी प्रगति रिपोर्ट दें. खास करके अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. केंद्र सरकार द्वारा दो साल पूर्व पीएम आवास योजना बंद करने के बाद राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की. कसमार प्रखंड की अलग अलग पंचायतों में कई ऐसे लाभुक हैं, जिनका अभी तक आवास निर्माण शुरू नहीं किया गया है. एसडीओ ने कहा कि पैसा लेने के बाद भी अबुआ आवास का निर्माण नहीं कराने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित तो किया ही जाएगा, राशि की वसूली भी की जायेगी. इसलिए राशि लेने वाले जल्द आवास का निर्माण करा लें. बैठक मे बीडीओ नम्रता जोशी के अलावा कई मुखिया व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है