38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम स्कूल में झारखंड राज्य यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता 27 से

विभिन्न जिलों की बालक व बालिका की कुल 24 टीमें लेंगी भाग

बोकारो. 24वां झारखंड राज्य यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता 27 से 29 मई तक बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से एमजीएम एचएस स्कूल सेक्टर-4 में होगा. यह जानकारी गुरुवार को सचिव संजीव कुमार ने एमजीएम स्कूल में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों की बालक व बालिका की कुल 24 टीमें भाग लेगी. इसमें पूर्वी सिंहभूम बास्केटबॉल संघ, पश्चिमी सिंहभूम बास्केटबॉल संघ, जमशेदपुर बास्केटबॉल संघ, रांची, जेप 1, बोकारो स्पोर्ट्स एसोसिएशन, दुमका, रामगढ़, हजारीबाग, सरायकेला,धनबाद , बोकारो, जामताड़ा जिले की टीम रहेगी. प्रतियोगिता में ही बेहतर प्रदर्शन के आधार पर झारखंड की बालक व बालिका की टीम का चयन किया जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे शामिल

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक सह जेबीएके सचिव जेपी सिंह, अध्यक्ष हरभजन सिंह (ओलिंपियन) व अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उपस्थित रहेंगे. स्कूल के प्राचार्य सह प्रतियोगिता के संरक्षक फादर रेजी सी वर्गीस ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के रहने खाने की व्यवस्था विद्यालय प्रांगण में ही की गयी है. बोकारो जिला ओलंपिक संघ के सचिव गोपाल ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता को बेहतर बनाने के लिए बोकारो जिला ओलंपिक संघ भी पूरी तैयारी कर रहा है.

मौके पर बास्केटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार, राम लखन मिस्त्री, कुणाल कुमार, संदीप भोला, मनोज दुबे, सुधीर कुमार, रण विजय ओझा, हारुन, सौरव कुमार, मीनाक्षी कुमारी, राजेश्वर सिंह, राजीव सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें