रामगढ़ में गजराज का कहर, कई घरों के दीवारें तोड़ी, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग
Elephant Terror In Ramgarh: रामगढ़ के काकेबार मुहल्ले में 16 जनवरी की तड़के सुबह जंगली हाथी ने कई घरों के दरवाजे तोड़े और खेतों को भी खूब नुकसान पहुंचाया. पिछले एक माह से हाथियों ने दहशत फैला रखा है.
Elephant Terror In Ramgarh, रामगढ़, (सलाउद्दीन): रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर 31 स्थित काकेबार मुहल्ले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को 16 जनवरी की तड़के सुबह करीब तीन बजे एक हाथी घनी आबादी वाले इलाके में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने कई घरों के दरवाजे, दीवारें और चारदीवारी तोड़ दी, वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. अचानक हुई इस घटना से पूरे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी और लोग घरों के अंदर ही छुपने को मजबूर हो गये.
पिछले एक माह से बना हुआ है हाथियों का आतंक
स्थानीय लोगों के अनुसार काकेबार के विभिन्न मुहल्लों में पिछले करीब एक माह से हाथियों का आतंक बना हुआ है. शुक्रवार की तड़के सुबह हाथियों के शोर सुनकर लोग जागे तो वह कई घरों के दीवारों को तोड़ चुका है. जानकारी के मुताबिक गजराज ने लोगों के घरों के अलावा गांव के ही चंदू महतो, मुकेश महतो और मेघनाथ महतो के आलू खेत को भी भारी नुकसान पहुंचाया.
ग्रामीणों ने की वन विभाग से हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गया तो भविष्य में इससे भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.
