बोकारो में टांगी से मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम की

Crime News : पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी के कोचाकुल्ही स्थित डहरडीह में मंगलवार की देर रात टांगी से मारकर युवक की हत्या कर दी गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज बुधवार की सुबह 6 बजे से फुसरो-जैनामोड मुख्य मार्ग जाम कर रखा है. ग्रामीण हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

By Dipali Kumari | April 30, 2025 1:59 PM

Crime News| फुसरो, राकेश वर्मा : बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी के कोचाकुल्ही स्थित डहरडीह में मंगलवार की देर रात टांगी से मारकर युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान पिछरी निवासी गुलचंद मिश्रा के 24 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज बुधवार की सुबह 6 बजे से फुसरो-जैनामोड मुख्य मार्ग जाम कर रखा है.

हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण

मामले की जांच में जुटी पेटरवार पुलिस पिछरी के राज साव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सड़क जाम करने में शामिल लोगों का कहना है कि पिछरी में इससे पहले भी कई हत्याएं हो चुकी है. लेकिन, आज तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने विपुल के हत्यारे को पकड़ने और हत्या की वजह का उद्भेदन करने की मांग की है. पुलिस मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन दे रही है लेकिन, ग्रामीण हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

फोन कर विपुल को बुलाया डहरडीह रोड

जानकारी के अनुसार पिछरी निवासी जागेश्वर साव के पुत्र लखन साव ने मंगलवार की शाम विपुल को फोन करके कोचाकल्ही स्थित डहरडीह रोड बुलाया था. वहां पहुंचते ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने टांगी से मारकर विपुल की हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पेटरवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के करोड़ों लोगों को हेमंत सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा, 15 लाख रुपये तक का ले सकेंगे लाभ

Maiya Samman Yojana: अगर आपने भी की है ये गलती तो, लौटाने होंगे पैसे, लिस्ट में हजारों लाभुकों के नाम

Crime News : पलामू में घर से मिला महिला का सड़ा हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस