19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coal Smugling In jharkhand : माफियाओं की चमक रही है किस्मत, बोकारो में जोर पकड़ी कोयले की तस्करी, हो रही है मोट कमाई

जानकारों के मुताबिक, हर रोज सैकड़ों टन कोयला चोरी हो रहा है. इससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है. धंधे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बोकारो जिला में बोकारो थर्मल, गांधीनगर, नावाडीह, महुआटांड़ एवं पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बाइक, साइकिल, वैन एवं ट्रैक्टरों से चोरी का कोयला हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के तिलैया, डोमाबेड़ा, नरकी, गझंडी, पिपरा आदि स्थानों पर जमा किया जाता है.

Jharkhand News, Bokaro News बोकारो : बोकारो एवं हजारीबाग जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से इन दिनों बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी हो रही है. बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल की कोलियरियां एवं रेलवे साइडिंग कोयला चोरों के निशाने पर हैं. धंधे से जुड़े माफियाओं ने पुलिस प्रशासन, सीआइएसएफ व सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों की लाख कोशिशों के बावजूद कई जगहों पर अवैध खदान खोल ली है.

जानकारों के मुताबिक, हर रोज सैकड़ों टन कोयला चोरी हो रहा है. इससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है. धंधे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बोकारो जिला में बोकारो थर्मल, गांधीनगर, नावाडीह, महुआटांड़ एवं पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बाइक, साइकिल, वैन एवं ट्रैक्टरों से चोरी का कोयला हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के तिलैया, डोमाबेड़ा, नरकी, गझंडी, पिपरा आदि स्थानों पर जमा किया जाता है.

वहां से इसे ट्रकों में लादकर बाहर की मंडियों में विष्णुगढ़, बगोदर के रास्ते भेजा जा रहा है. विष्णुगढ़ के कई स्थानों पर कोयला बाइक से ले जाकर जमा किया जाता है. बोकारो थर्मल के गोविंदपुर, नयी बस्ती, लुकूबाद, कुसुमडीह, अरमो, नदी धार, हथबजवा, पेंक नारायणपुर थाना के कंजकिरो गंझूटोला, पलामू, सिजवाखलार, गांधीनगर थाना के सोता पानी, डोकाबाद, तेतरिया बेड़ा, रसडेरवा, पिंडराबेड़ा, बेरमो थाना के ताराबेड़ा आदि क्षेत्रों से बाइक पर चोरी का कोयला ढोया जा रहा है.

अवैध धंधेबाज एक बाइक पर 18-20 बोरा कोयला लोड कर बगोदर थाना के खेतको, बगोदर, अटका आदि स्थानों पर ले जाते हैं. बोकारो थर्मल एवं पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र से बाइक से होनेवाली ढुलाई के एवज में पैसे की वसूली की जाती है. सूत्रों का कहना है कि एक सफेदपोश हर बाइक से प्रतिमाह साढ़े तीन हजार रुपये की वसूली करता है.

आम बात हैं चाल धंसने की घटनाएं

बोकारो थर्मल, पेंक नारायणपुर, गांधीनगर, बेरमो आदि क्षेत्रों में कोयला का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. चारों थाना क्षेत्रों के गोविंदपुर, स्वांग ओपनकास्ट के अलावा सोता पानी, डोकाबाद, तेतरिया बेड़ा, रसडेरवा, पिंडराबेड़ा, ताराबेड़ा आदि क्षेत्रों से कोयला का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इसमें बीते दो माह के दौरान तीन लोगों की मौत चाल धंसने से हो चुकी है.

बोकारो थर्मल थाना की नयी बस्ती के रहनेवाले दो तथा चंद्रपुरा थाना के तारमी के रहनेवाले एक व्यक्ति की मौत अवैध खनन के दौरान हो गयी. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी की एक नंबर बंद माइंस से भी इन दिनों अवैध खनन हो रहा है. हर दिन सैकड़ों टन कोयला की चोरी की जा रही है. एक नंबर माइंस पिछले कई वर्षों से बंद है. यहां कोयला चोर अवैध सुरंग बनाकर काेयला काट रहे हैं. इस कोयला को बोरे में भर कर साइकिल से साड़म, होसिर, तेनुघाट, तुलबुल, गोमिया, ललपनिया आदि जगहों पर ईंट भट्ठों में ले जाकर बेचते हैं.

जहां कहीं से भी कोयला चोरी की सूचना मिलती है, प्रशासन त्वरित कार्रवाई करता है. सीसीएल की ब‍ंद माइंस, रेलवे साइडिंग सहित अन्य जगहों से हो रहे कोयला चोरी को रोकने के लिए अनुमंडल पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है.

सतीश चंद्र झा, डीएसपी, बेरमो

कुछ दिन पूर्व ही उपायुक्त द्वारा आहूत मीटिंग में सीसीएल की बंद खदानों व रेलवे साइडिंग से हो रही कोयला चोरी का मामला उठा था. डीसी ने बेरमो एसडीएम को इस दिशा में देखने को कहा था. सीसीएल कथारा एरिया में सुरक्षा का जिम्मा मात्र होमगार्ड व सीसीएल के सिक्यूरिटी गार्ड के भरोसे है. कथारा एरिया में सीआइएसएफ की तैनाती नहीं है.

एमके पंजाबी, महाप्रबंधक, कथारा एरिया

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें