26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुति कर मोहा मन

बोकारो संगीत कला अकादमी का वार्षिकोत्सव मना

बोकारो. बोकारो संगीत कला अकादमी ने सेक्टर-04 स्थित अकादमी के प्रांगण में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया. प्रतिभागियों नृत्य, संगीत, चित्रकला व हस्तकला की प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का मन माेह लिया. इसमें शिव तांडव, सरस्वती वंदना आदि प्रस्तुत किये गये. वहीं, नृत्य द्वारा मां को प्रणाम नमक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. साथ ही आदिवासी व स्थानीय कला की प्रस्तुति भी अकादमी की छात्राओं ने दी. बच्चों ने हस्तकला व चित्रकला से निर्मित व चित्रित कलाकृतियां प्रस्तुत किए. मास्क पेंटिंग, बांधनी पेंटिंग व चित्रांकन की अति आकर्षक कृतियां का प्रदर्शन किया गया. इससे पहले मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अकादमी के अध्यक्ष सह अधिशासी निदेशक( कार्मिक एवं प्रशासन) बीएसएल राजन प्रसाद ने अकादमी के उत्थान की जानकारी दी. बोकारो महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने महिला समिति के पुस्तकालय का उद्घाटन किया. सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की संरचना व प्रस्तुतियां दी गयी. गायन की कार्यशाला अकादमी के वरिष्ठ गुरु पंडित प्रसेनजीत शर्मा, नृत्य की कार्यशाला व प्रस्तुति विमल अर्चना, संघमित्रा, महाश्वेता बेहरा, विश्वजीत द्वारा की गयी. मौके वरिष्ठ शिक्षक संदीप सिंह, नीरज पांडे, अशोक कुमार, धनंजय चक्रवर्ती, नरेश सिन्हा, अमित सरकार, पूनम सिंह, बीएसएल के अधिशासी निदेशक सुरेश रंगनी, जयदीप दास गुप्ता, पीके रथ, चितरंजन महापात्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें