Bokaro News : झारखंड में रहनेवाले भाई-बहनों की मदद से बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार : रेणु देवी

Bokaro News : बिहार दिवस के अवसर पर भाजपा बोकारो ने चास में एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत स्नेह मिलन समारोह का किया आयोजन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 28, 2025 11:07 PM

चास, बिहार दिवस के अवसर पर भाजपा बोकारो जिला की ओर से शुक्रवार को चास के दीपांजलि सभागार में एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी व विशिष्ट अतिथि बिहार भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण राठौर थी. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि कुछ महीने बाद बिहार में चुनाव होने वाला है. झारखंड में निवास करने वाले सभी बिहारी भाई बहनों को अपने रिश्तेदार और परिचित लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी है. आप सभी के सहयोग से बिहार में 225 से ज्यादा सीट एनडीए जीतेगी और पुनः बिहार में सरकार बनायेगी .

झारखंड व बिहार का दिल का नाता

मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि झारखंड व बिहार का दिल का नाता है. झारखंड व बिहार की संस्कृति और परंपरा को लोग एक-दूसरे से साझा करते हैं. इसलिए झारखंड में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपनी मातृभूमि और कर्म भूमि दोनों की चिंता समान रूप से करे. देश में मोदी जी की सरकार है, नहीं तो आज भारत में बांग्लादेश जैसा हालात बन जाता. भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है. भाजपा सरकार के लिए सभी वर्ग और जाति का गरीब एक बराबर है. कहा बिहार व झारखंड के रिश्ते को पुनः मजबूत करने की जरूरत है.

झारखंड और बिहार का इतिहास एक : अमृता भूषण

बिहार भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण ने कहा कि झारखंड और बिहार का इतिहास एक है. बिहार की धरती ज्ञान, शौर्य और वीरता की धरती है. कहा कि झारखंड में निवास कर रहे लाखों लोगों की जन्मस्थली और कर्मस्थली भले दो अलग राज्य ही किंतु प्रत्येक बिहारी नागरिक दोनों राज्यों को मां की तरह एक सामान दर्जा देता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय व संचालन महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया.

ये थे मौजूद

मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, अंबिका खवास, अर्जुन सिंह, कृष्ण कुमार मुन्ना, सागर सिंह चौधरी, निमाई लाल महथा, रसराज महतो, बीरभद्र सिंह, शंकर रजक, उत्तम दास, संजय सिंह, विक्रम पांडेय, गिरजा देवी, कुमार अमित, अर्चना सिंह, मंटू राय, मुकेश राज राय, ब्रज दुबे, मंडल अध्यक्ष विककी राय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है