Bokaro Crime News: झारखंड के बोकारो जिले के नावाडीह ब्लॉक के ऊपरघाट क्षेत्र में बुधवार की देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन शिव कुमारी और उनके पुत्र डॉ शिवम कुमार की कार पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. हमलावरों ने मारुति सियाज कार (नंबर जेएच 09 एटी 7328) पर दो गोलियां चलाईं, जो कार के पिछले हिस्से को चीरते हुए आर-पार निकल गईं. गनीमत यह रही कि इस हमले में कार में सवार मां-बेटे की जान बड़ी मुश्किल से बची.
फैक्ट्री से लौटते समय किया गया हमला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के रामा हरिया स्थित मां जगदंबा कोल फैक्ट्री से शिव कुमारी अपने पुत्र डॉ शिवम् कुमार के साथ रात करीब 10.30 बजे के बाद कार से निकली थीं. जब उनकी गाड़ी पिलपिलो कटहरडीह के गोदोनाला के पास पहुंची, तभी दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. डॉ शिवम ने संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए कार नहीं रोकी और आगे बढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान हमलावरों ने कार के दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी. दो गोलियां कार के पीछले हिस्से में लगीं. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी के शरीर पर चोट नहीं आई.
बोकारो थर्मल थाना पहुंचकर दी सूचना
फायरिंग के बाद डॉ शिवम ने सूझबूझ दिखाते हुए कार नहीं रोकी और सीधे बोकारो थर्मल थाना पहुंचे. वहां उन्होंने इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव सक्रियता हुए और दोनों को लेकर डीवीसी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की. मेडिकल जांच में दोनों पूरी तरह सुरक्षित पाए गए. इस घटना के बाद मां-बेटा काफी भयभीत नजर आ रहे हैं.
कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति और अवर निरीक्षक दीपक कुमार पासवान भी डीवीसी अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत कर जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने कार की हालत, घटनास्थल और फायरिंग के तरीके के बारे में भी विस्तार से पूछताछ की. बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह भी डीवीसी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए हमलावरों की जल्द पहचान और गिरफ्तारी के आदेश दिए.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में बाइकर्स गैंग का आतंक! 8 लेन की सड़क पर 3 घंटे तक करते रहे मौत का स्टंट, वीडियो वायरल
अपराधियों की तलाश में छापेमारी
पुलिस की ओर से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संभावित रास्तों पर नाकाबंदी भी की गई है. हमलावरों की संख्या चार बताई जा रही है. ये चारो बदमाश दो बाइक पर सवार थे. पुलिस उनके भागने की दिशा और पहचान को लेकर छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद ऊपरघाट और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग भी इस तरह की वारदात से डरे-सहमे नजर आ रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में संजीवनी बनी मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना, 18 लोगों को सहायता देगी सरकार
