Bokaro News : बोकारो थर्मल में एथलीट प्रशिक्षण शिविर शुरू

Bokaro News : बोकारो थर्मल में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन एथलीट प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 20, 2025 11:53 PM

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद फुटबॉल मैदान में डीवीसी सीएसआर और प्रतिभा खोज युवा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन एथलीट प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हुआ. उद्घाटन बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षण क्लब के कोच शिबू प्रजापति व उनकी टीम द्वारा दिया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों को चोट नहीं लगे. शिविर से कम से कम बीस ऐसे एथलीट प्रशिक्षण लेकर निकले, जो बोकारो थर्मल व जिला का नाम रोशन करे. कोच शिबू प्रजापति ने कहा कि शिविर में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. मौके पर शैलेंद्र कुमार, श्रवण सिंह, राजेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, ए मंडल, मनोज सिंह, सूरज तिवारी, रामलाल, रामनारायण राय, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, शिबू प्रजापति, राजू प्रजापति, विनय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है