15 मई से 31 अगस्त तक पांच चरणों में सभी लंबित आवासों को पूर्ण करें. सरकार के निर्देशानुसार आवास विहीन गरीबों को प्रधान मंत्री आवास योजना की सूची में जोड़ कर लाभ दिया जाना है. आवास योजना में बिचौलिये द्वारा लाभुकों से पैसे मांग करने की शिकायत मिलती है तो बीडीओ तुरंत कार्रवाई करें. निर्धारित लक्ष्य जल्द पूरा करें.
डीडीसी ने प्रथम व द्वितीय किस्त भुगतान में तेजी लाने व लाभुकों को पांच चरणों में कुल भुगतान करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का मानदेय काटने की निर्देश बीडीओ को दिया. बैठक में मुख्य रूप से जिला परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, पंकज दुबे, प्रभारी बीडीओ डॉ प्रमोद राम, बीपीओ दीपक कुमार समेत सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक उपस्थित थे.