19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनने की संभावना बरकरार

गांधीनगर: कांग्रेस विधायक दल के नेता सह बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड में सरकार बनने की संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए आलाकमान कोई भी निर्णय सोच विचार कर करेगी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जोरदार तैयारी कर रही है. श्री सिंह ने रविवार को […]

गांधीनगर: कांग्रेस विधायक दल के नेता सह बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड में सरकार बनने की संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए आलाकमान कोई भी निर्णय सोच विचार कर करेगी.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जोरदार तैयारी कर रही है. श्री सिंह ने रविवार को जरीडीह बाजार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 24 मई को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मिल कर उन्होंने राज्य की सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. राज्य में विकास कार्यो को गति दी जायेगी.

आठ-दस दिनों में इसका रिजल्ट भी दिखेगा. राहुल गांधी ने राज्य के संगठनात्मक स्थिति के बारे में जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये हैं. नये प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को भी कई टिप्स दिये और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को मजबूत करने की बात कही. श्री गांधी ने राज्य में विकास कार्यो के लिए स्पेशल फंड देने की भी बात कही है.

राज्य के 11 लाख गरीबों का नाम बीपीएल सूची में शामिल करने व 80 हजार पारा शिक्षकों के हित का ध्यान रखे जाने की बात कही है. श्री सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी व ग्रामीण विकास मंत्री जयराम नरेश से मिल कर पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिये जाने का आग्रह किया गया है. मौके पर महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, गिरीश कोठारी, मुखिया ओमप्रकाश साव, सरदार लक्की सिंह, गोपाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें