9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी-उत्तराखंड में जीत पर भाजपा की होली-दिवाली

बोकारो विधायक के आवास में कार्यकर्ताओं ने मनायी खुशी बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व मणिपुर विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि जनता भाजपा की नीतियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ है. नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक पर जवाब सुना दिया है. शनिवार को विधायक […]

बोकारो विधायक के आवास में कार्यकर्ताओं ने मनायी खुशी

बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व मणिपुर विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि जनता भाजपा की नीतियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ है. नोटबंदी,
सर्जिकल स्ट्राइक पर जवाब सुना दिया है. शनिवार को विधायक आवास पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर
अबीर-गुलाल उड़ाया. आतिशबाजी की. लड्डु बांटे गये. कार्यक्रम में विधायक पत्नी नीना नारायण के साथ शामिल हुए.
मौके पर जिला 20 सूत्री सदस्य संजय त्यागी, भाजपा जिला मंत्री कमलेश राय, भैया आरएन ओझा, भाजपा चास नगर दक्षिणी अध्यक्ष धीरज झा, चास नगर उत्तरी अध्यक्ष पन्नालाल कांदू, को-ऑपरेटिव मंडल अध्यक्ष अवधेश, मंतोष ठाकुर, रंजीत बरनवाल, विक्की राय, विकास कुमार, अखिलेश सिंह, राकेश कुमार, चंदन सिंह, शिव शंकर राय, राज सिंह, माथुर मंडल, गोविंद गोप, लालू मोदक, गणेश महथा, अभिजीत मोदक, लालू मोदक, देवशंकर वर्मा, प्रकाश चटर्जी, हीरालाल गुप्ता, आदित्य कुमार, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.
पेटरवार में मनायी खुशी : पेटरवार. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष असीत कुमार बनर्जी की अध्यक्षता में भाजपा के सभी प्रकोष्ठों की बैठक शनिवार को हुई. उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में भाजपा की भारी जीत पर कार्यकर्ताओं ने होली खेली. मिठाइयां बांटी गयी. मंजू कुमारी जैन, रवि शंकर जायसवाल, सुधीर कुमार सिनहा, प्रहलाद महतो, अनिल स्वर्णकार, संजय सिन्हा, बेनी लाल महतो, शिवशंकर सहाय, अभय कपूर, दिनेश गुप्ता, शंकर साव, सरोज, असगर अंसारी आदि उपस्थित थे. इधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा कमाल खॉ को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर सांसद प्रतिनिधि शांति लाल जैन, जिप सदस्य मंजू कुमारी जैन ने मुख्यमंत्री को बधाई दी है.
आरएसएस व बजरंग दल ने मनाया जश्न : गोमिया. उत्तर प्रदेश व उतराखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की खुशी में बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला सह संयोजक शिशु ठाकुर तथा विहिप के महेश स्वर्णकार के नेतृत्व में शनिवार की शाम जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल लगाये और मिठाइयां बांटी. मौके पर आरएसएस के अर्जुन प्रसाद कंधवे, डॉ बराल, शंकर स्वर्णकार, संदीप स्वर्णकार, विशाल कुमार, पप्पू कुमार नायक आदि उपस्थित थे.
चंद्रपुरा में मना जश्न : चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष व बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और पटाखे फोड़े. मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. श्री महथा ने कहा कि भाजपा ही देश का विकास कर सकती है. कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पक्ष में नारे लगाये.
मौके पर विनोद पाठक, नरेश सिंह, संजीव झा, उमेश गुप्ता, उपेंद्र वर्णवाल, सुमन सिंह, सुरेश महतो, जानकी कोड़ा, लखी हेंब्रम, गणेश तिवारी, राजेश सिन्हा, विजय साव, राकेश पांडेय आदि मौजूद थे.
उड़े गुलाल, बांटी गयी मिठाइयां : गोमिया. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर शनिवार को गोमिया भाजपा कार्यालय में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनायी. एक दूसरे को गुलाल लगाये और मिठाइयां बांटी. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा ने दो तिहाई से ज्यादा सीटें हासिल कर इतिहास रचा. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सशक्त सरकार बनेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष द्रौपदी पंडित, विजय कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र त्रिपाठी, दुलाल प्रसाद, लखन महतो, दीपक ठाकुर, भुनेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.
जरीडीह बाजार में निकाला जुलूस : गांधीनगर. यूपी व उत्तराखंड में मिली जीत पर जरीडीह बाजार में भाजपा प्रखंड मंत्री रोबिन कशेरा, मुकेश वर्मा, अरशद आरफिन व शंभू सोनी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया व मिठाइयां बांटी गयी. लोगों ने एक-दूसरे पर गुलाल भी लगाये. प्रदीप साव, टिंकू निषाद, संजय साव, विजय श्रीवास्तव, सतीश साव, रामू साहनी, जयराज साव, रवि कुमार दास, मल्लु पांडे, उदय प्रजापति आदि मौजूद थे. इधर, कुरपानिया मुख्य चौक में भाजपा के जिला मंत्री टिनु सिंह के नेतृत्व में खुशी मनायी गयी. आतिशबाजी की गयी और मिठाइयां बांटी गयी. पप्पू साव, संतोष कुमार, शिबू डे, दीपू बर्णवाल, मनोज प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे. भाजपा अंगवाली मंडल के अध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. हिमाचल मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, हरेंद्र मंडल, मनोज ठाकुर, संदीप मिश्रा, संजय कपरदा, पितांबर मिश्रा, सुकर रजवार, लक्ष्मण रविदास, भूषण माली, शशि ठाकुर, रमेश माली , विगन गोप, गणेश दत्ता, रामजतन गोप, बलराम साव, रामेश्वर केवट, वरूण नायक, अशोक नायक आदि मौजूद थे.
अातिशबाजी की और मिठाइयां बांटी : बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित भाजपा कार्यालय व झारखंड चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की तथा मिठाईयां बांटी़ गुलाल उड़ाया गया.
मौके पर जिप सदस्य भरत यादव, श्रवण सिंह, प्राण गोपाल सेन, हरेराम यादव, विश्वनाथ यादव, दिनेश यादव आदि मौजूद थे़
गोमिया में आतिशबाजी : गोमिया. उत्तर प्रदेश व उत्तरखंड में भाजपा को बहुमत मिलने पर गोमिया व ललपनिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर अतिशबाजी की. एक दूसरे को गुलाल लगाये व मिठाई बांटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी. बधाई देने वालो में सांसद प्रतिनिधि रामजी प्रसाद, विनोद सिंह, दुलाल प्रसाद, मुखिया ललिता देवी, जितेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार, परवेज आलम, संजय गुइ, दीपक ठाकुर, दिलीप जायसवाल, नकुल यादव, विजयानंद प्रसाद, द्रौपदी पंडित, ललपनिया मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल साव, सांसद प्रतिनिधि हेमंत गुप्ता, महिला नेत्री संध्या रानी, बाबूचंद बास्के आदि शामिल हैं.
भाजयुमो बोकारो जिला प्रभारी का स्वागत : बोकारो. भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी व बोकारो जिला प्रभारी पप्पू सिंह शुक्रवार को बोकारो पहुंचे. बोकारो आगमन पर श्री सिंह का स्वागत भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पांडेय व कुंज बिहारी पाठक ने किया. श्री सिंह ने अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें