इस्को-बर्नपुर में ईडी-वर्क्स के पद पर हैं कार्यरत
Advertisement
पवन कुमार सिंह होंगे बीएसएल के सीइओ
इस्को-बर्नपुर में ईडी-वर्क्स के पद पर हैं कार्यरत एक अप्रैल 2017 को पीके सिंह करेंगे पदभार ग्रहण कर चुके हैं बीएसएल में ब्लास्ट फर्नेस में जीएम पद पर कार्य 31 मार्च 2017 को रिटायर करेंगे वर्तमान सीइओ अनुतोष मैत्रा बोकारो : पवन कुमार सिंह (पीके सिंह) बोकारो स्टील प्लांट के नये सीइओ होंगे. वह वर्तमान […]
एक अप्रैल 2017 को पीके सिंह करेंगे पदभार ग्रहण
कर चुके हैं बीएसएल में ब्लास्ट फर्नेस में जीएम पद पर कार्य
31 मार्च 2017 को रिटायर करेंगे वर्तमान सीइओ अनुतोष मैत्रा
बोकारो : पवन कुमार सिंह (पीके सिंह) बोकारो स्टील प्लांट के नये सीइओ होंगे. वह वर्तमान में इस्को-बर्नपुर में अधिशासी निदेशक (इडी) वर्क्स के पद पर कार्यरत हैं. संभवत: एक अप्रैल को बीएसएल के सीइओ का पदभार ग्रहण करेंगे. श्री सिंह बोकारो स्टील प्लांट के ब्लॉस्ट फर्नेस में महाप्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं. वह मूलत: बिहार के बेगुसराय जिला के रहने वाले है. उन्होंने बीआइटी सिंदरी से इंजीनियरिंग की थी. बीएसएल के वर्तमान सीइओ अनुतोष मैत्रा 31 मार्च 2017 को रिटायर करेंगे.
पवन कुमार सिंह
हालांकि, श्री सिंह के बीएसएल सीइओ होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. बीएसएल के नये सीइओ को लेकर गुरुवार को दिन भर इस्पात भवन, प्लांट के भीतर व बाहर चौक -चौराहे पर चर्चा होती रही. बीएसएल के नये सीइओ के रूप में पीके सिंह को बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक शुरू हो गया. बीएसएल के नये सीइओ के लिए नयी दिल्ली में साक्षात्कार बुधवार को हुआ था. इसमें बीएसएल सहित सेल की विभिन्न इकाइयों के एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हुए थे.
नया मुकाम हासिल करेगा बीएसएल : डॉ पांडेय
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय ने पीके सिंह को बीएसएल के नये सीइओ चुने जाने पर बधाई दी. कहा : श्री सिंह बीएसएल के ब्लॉस्ट फर्नेस में महाप्रबंधक के पद पर काम कर चुके हैं. श्री सिंह के अनुभव का लाभ बीएसएल को निश्चित रूप से मिलेगा. बोकारो प्लांट श्री सिंह के नेतृत्व में उत्पादन व उत्पादकता के लक्ष्य को प्राप्त कर एक नया मुकाम हासिल करेगा. इधर, बोकारो जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने भी पीके सिंह को बीएसएल के नये सीइओ बनने पर बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement