Advertisement
सेक्टर चार सी में बीएसएल के एजीएम आवास से लाखों की चोरी
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के सूचना जन संपर्क विभाग में कार्यरत एजीएम सोनी कुमारी के आवास में मंगलवार की रात चोरी हुई. सोनी कुमारी का आवास सं. 1073 सेक्टर चार सी में स्थित है. सोनी अपने पति डा के समरेंद्र के साथ गत दो जनवरी को उतराखंड गयी हैं. आवास में ताला बंद था. इसीका […]
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के सूचना जन संपर्क विभाग में कार्यरत एजीएम सोनी कुमारी के आवास में मंगलवार की रात चोरी हुई. सोनी कुमारी का आवास सं. 1073 सेक्टर चार सी में स्थित है. सोनी अपने पति डा के समरेंद्र के साथ गत दो जनवरी को उतराखंड गयी हैं. आवास में ताला बंद था. इसीका फायदा उठाकर चोरों ने रात के समय उनके आवास के ग्रिल व मुख्य दरवाजा का दरवाजा की कुंडी तोड़ दी. सूचना पाकर बुधवार को बीएसएल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एके सिंह पहुंचे. श्री सिंह ने घटना की सूचना एजीएम व उनके एक रिश्तेदार को दी. घटना की सूचना पाकर सोनी कुमारी के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची सेक्टर चार थाना पुलिस ने घटना स्थल का जांच की, लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
एक लाख रुपये नगद व जेवरात चोरी : रिश्तेदार ने बताया कि अपराधी आवास के बेड रूम की आलमारी को तोड़ कर एक लाख रुपया नगद व लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चुरा ले गये हैं. चोरों ने आलमारी के अलावा घर के किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया है. ¬
फिलहाल चोरी गये सामानों का सही आकलन नहीं हो पाया है. रिश्तेदार के अनुसार, सोनी कुमारी सात जनवरी को उत्तराखंड से लौटने वाली है. उनके लौटने के बाद ही चोरी गये सामानों का सही आकलन हो पायेगा. उत्तराखंड जाने से पूर्व सोनी ने अपनी नौकरानी को प्रतिदिन आवास के बाहर साफ-सफाई करने को कहा था. बुधवार की सुबह नौकरानी आवास पहुंची तो मुख्य दरवाजा व ग्रिल की कुंडी टूटी देख इसकी सूचना पड़ोस के लोगों को दी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
अज्ञात शव का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
बोकारो. इजरी नदी के किनारे विगत 31 दिसंबर को मिले अज्ञात शव का अंतिम संस्कार पिंड्राजोरा पुलिस ने बुधवार को कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शव की पहचान कराने के लिए पुलिस ने उसे केएम मेमोरियल के मरचरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया था. 72 घंटा बीत जाने के बाद भी शव का कोई दावेदार सामने नहीं आया तो पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement