चास : चास में अब खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई होगी. चास एसडीएम शशि रंजन ने शनिवार को भोलूर बांध क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद धारा 133 लागू करने की घोषणा की. चास एसडीएम श्री रंजन ने मेयर भोलू पासवान के आग्रह पर भोलूर बांध क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों को भ्रमण किया.
Advertisement
चास में धारा 133 लागू, खुले में शौच गये तो होगी कार्रवाई
चास : चास में अब खुले में शौच करने वालों पर कार्रवाई होगी. चास एसडीएम शशि रंजन ने शनिवार को भोलूर बांध क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद धारा 133 लागू करने की घोषणा की. चास एसडीएम श्री रंजन ने मेयर भोलू पासवान के आग्रह पर भोलूर बांध क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों को भ्रमण किया. […]
इस दौरान उन्होंने लोगों को खुले में शौच नहीं करने की अपील की. गौरतलब है कि चास में धारा 133 लगाने की मांग मेयर भोलू पासवान ने बोकारो डीसी व चास एसडीएम से की थी. इसके बाद चास एसडीएम ने चास के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद धारा 133 लागू करने की घोषणा की.
कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया : चास एसडीएम मेयर भोलू पासवान के साथ भोलूर बांध क्षेत्र के अलावा कई वार्ड क्षेत्रों का दौरा किया. इसके बाद चास में खुले में शौच करने वालों पर धारा 133 के तहत कार्रवाई करने का फैसला लिया है. दूसरी ओर क्रिसमस देखते हुए चास नगर निगम की ओर से चास बाइपास रोड स्थित चर्च परिसर की सफाई करायी गयी. आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया. इसके अलावा मेयर भोलू पासवान व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने गरगा चेक पोस्ट स्थित फुटपाथ दुकानों को निरीक्षण किया. इस दौरान सभी दुकानदारों को दुकान बनाकर देने का आश्वासन दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement