कथारा/बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह मनसा नगर धौड़ा निवासी विजय दिगार (25 वर्ष) की हत्या कुल्हाड़ी मार कर दी गयी.
फिर शव को छह टुकड़ों में काट कर पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको स्थित बलघटिया जगंल मे अलग-अलग जगह फेंक दिया गया. मामले में पुलिस ने मृतक के पड़ोसी सुरेश यादव व उसके पिता बद्री यादव को गिरफ्तार किया.
कड़ाई से पूछताछ में उन लोगों ने हत्या की बात स्वीकार की. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य साथियों का नाम भी बताये. इसमें बितन मोदी उर्फ वीरेंद्र कुमार, राहुल गंझू, धिरेन साव (सभी जारंगडीह निवासी) शामिल हैं.