इलाज के बाद मंगलवार की रात प्रदीप हॉस्टल के एक खाली पड़े कमरा में ही सो गया. सुबह हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने देखा कि प्रदीप के कमरा दरवाजा खुला हुआ है. छात्रों ने उसे जगाने का प्रयास किया तो वह मृत मिला. इसके बाद घटना की सूचना हॉस्टल संचालक को दी गयी. हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. घटना के संबंध में मृतक के चचेरा भाई बेरमो के पिछरी निवासी कृष्ण कुमार हरि के बयान पर स्थानीय सेक्टर चार थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को उसके भाई के हवाले कर दिया है.
Advertisement
सिटी सेंटर के हॉस्टल में मिली बेरमो के सफाई कर्मी की लाश
बोकारो: सिटी सेंटर स्थित ब्वॉयज हॉस्टल (मां का आंगन) में बुधवार को एक सफाई कर्मी का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ. मृतक की पहचान बेरमो के पिछरी निवासी प्रदीप कुमार हरि (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वह अविवाहित था और उसके माता-पिता की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है. उसकी एक […]
बोकारो: सिटी सेंटर स्थित ब्वॉयज हॉस्टल (मां का आंगन) में बुधवार को एक सफाई कर्मी का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ. मृतक की पहचान बेरमो के पिछरी निवासी प्रदीप कुमार हरि (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वह अविवाहित था और उसके माता-पिता की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है. उसकी एक 14 वर्षीया बहन है, जो अपने चाचा के घर पिछरी में रहती है. प्रदीप का शव हॉस्टल के शौचालय के बगल के कमरे में अर्द्धनग्न स्थिति में मिला. सूचना पाकर सिटी डीएसपी अजय कुमार, बीएस सिटी थानेदार मदन मोहन प्रसाद सिन्हा व सेक्टर चार पुलिस पहुंची. पूरे कमरे की जांच की, लेकिन हत्या से संबंधित कोई साक्ष्य या प्रमाण नहीं मिला.
इलाज कराने के बाद हॉस्टल में सो गया था सफाई कर्मी : हॉस्टल के संचालक सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 05 निवासी विजय कुमार ने बताया कि प्रदीप प्रतिदिन शराब पीता था. लगभग डेढ़ वर्ष से वह यहां सफाई का काम करता था. फिलहाल वह किसी मेस में कार्यरत था. मंगलवार को प्रदीप ने हॉस्टल संचालक को फोन कर बताया कि वह पंजरा में गिल्टी की बीमारी से परेशान है. प्रदीप के अनुरोध पर हॉस्टल संचालक ने उसका इलाज ग्लोबल नर्सिंग होम में कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement