बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में डीपीएस मेरठ में 18 से 20 नवंबर तक ऑल इंडिया इंटर डीपीएस एथलेटिक मीट ब्वॉयज (ओपन कैटेगरी) का आयोजन किया गया. इसमें डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. बेस्ट ऑल राउंड परफॉर्मर का पुरस्कार प्राप्त किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए डीपीएस बोकारो की टीम को पुरस्कार स्वरूप एमपी सिंह मेमोरियल ट्रॉफी व 121000/- (एक लाख इक्कीस हजार) रुपये का चेक प्रदान किया गया.
डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने बच्चों के प्रदर्शन पर प्रसन्न व्यक्त किया. इस राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में देश भर से कुल 57 टीमें शामिल हुईं.