बोकारो जिला के पर्वतपुर और गोमिया में ओएनजीसी का काम चल रहा है. मिथेन गैस के दोहन के लिए 300 से अधिक कुंआ बनाना है. इसलिए ओएनजीसी का बोकारो में अपना कार्यालय व अधिकारियों आदि के लिए कॉलोनी का निर्माण करने की योजना है.
Advertisement
ओएनजीसी कंपनी को जिला प्रशासन देगा 10 एकड़ भूमि
बोकारो: ओएनजीसी को आवासीय कॉलोनी व ऑफिस बनाने के लिए जिला प्रशासन 10 एकड़ भूमि देगी. इसके लिए राधागांव के पास भूमि चिह्नित की है. ओएनजीसी के पदाधिकारियों को उपयुक्त लगी तो जिला प्रशासन हस्तानांतरण की कार्रवाई करेगी. जिला प्रशासन ने बोकारो शहर के अलावा चास व आसपास में गैर मजरूआ भूमि व सरकारी प्रकृति […]
बोकारो: ओएनजीसी को आवासीय कॉलोनी व ऑफिस बनाने के लिए जिला प्रशासन 10 एकड़ भूमि देगी. इसके लिए राधागांव के पास भूमि चिह्नित की है. ओएनजीसी के पदाधिकारियों को उपयुक्त लगी तो जिला प्रशासन हस्तानांतरण की कार्रवाई करेगी. जिला प्रशासन ने बोकारो शहर के अलावा चास व आसपास में गैर मजरूआ भूमि व सरकारी प्रकृति की भूमि को भी चिह्नित किया है.
महंगी भूमि थी बीएसएल की
ओएनजीसी ने कार्यालय व आवासीय कॉलोनी के लिए बीएसएल से भूमि की मांग की थी. सहमति भी बन गयी थी. लेकिन बीएसएल ने 10 एकड़ भूमि के लिए बड़ी रकम की मांग की, जिसे ओएनजीसी ने देने से मना कर दिया. इसके बाद ओएनजीसी ने जिला प्रशासन को भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया है.
ओएनजीसी के लिए राधागांव के समीप भूमि चिह्नित की गयी है. कंपनी के अधिकारी की सहमति के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा अन्य स्थानों पर सरकारी भूमि को चिह्नित करने के लिए चास सीओ को निर्देश दिया गया है.
जुगनू मिंज,अपर समाहर्ता, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement