23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा, थाना में हुई प्रेमी जोड़ा की शादी

जैनामोड़ : लगभग 24 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद प्रेमी युगल की शादी थाना परिसरमें हुई. इस संबंध में दोनों के परिजनों ने सोमवार की देर रात जरीडीह थाना में सहमति जतायी. प्रेमी बालीडीह के गोड़ाबालीडीह पंचायत के छटनीटांड़ निवासी जालिम रजवार का पुत्र सूरज कुमार और प्रेमिका जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारु पंचायत […]

जैनामोड़ : लगभग 24 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद प्रेमी युगल की शादी थाना परिसरमें हुई. इस संबंध में दोनों के परिजनों ने सोमवार की देर रात जरीडीह थाना में सहमति जतायी. प्रेमी बालीडीह के गोड़ाबालीडीह पंचायत के छटनीटांड़ निवासी जालिम रजवार का पुत्र सूरज कुमार और प्रेमिका जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारु पंचायत के कल्याणपुर बड़कावन निवासी रामेश्वर रजवार की पुत्री सुशीला कुमारी है. सोमवार की देर रात जरीडीह थाना में ही शादी करायी गयी.

थाना में थानेदार आनंद कुमार झा की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों व समाज के गण्यमान्य लोगो ने प्रेमी जोड़े के बालिग होने पर उसकी शादी कराने का समझौता कराया.

क्या है मामला : सूरज और सुशीला के में विगत पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग था. रविवार की शाम 6:30 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जरीडीह के पीछे लड़का व लड़की को लड़की पक्ष के ग्रामीणों ने एक साथ पकड़ा. इसके बाद मुखिया, उपमुखिया मो़ आजिम अंसारी पंसस प्रतिनिधि गणेश भुईंया को जानकारी दी गयी. लड़के के परिजनों को भी बुलाया गया. रातभर शादी को लेकर चर्चा चलती रही लेकिन बात नहीं बनी. सोमवार की सुबह प्रेमी के परिजन व उसके गांव के कुछ लोग लड़की के गांव पहुंचकर हंगामा करने लगे. मुखिया लालचंद मांझी व लड़की के परिजनों ने थाना को सूचित किया. थाना में लड़की व लड़का दोनों ने परिजनों के सामने प्रेम-प्रसंग की बात कबूली. इसके बाद शादी हो लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनायी गयी. मौके पर प्रमुख बाबूचांद सोरेन, बांधडीह दक्षिणी के मुखिया हाकिम महतो, बारु मुखिया लालचंद मांझी, पंसस प्रतिनिधि गणेश भुईंया, तांतरी दक्षिणी मुखिया निरंजन मिश्रा, उषा देवी, भाजपा नेता मनोज ठाकुर, हीरालाल रजवार, साजन रजवार, संजय रजवार, प्रेम रजवार, हेमंती देवी, गोविन्द राजवार, मो़ आजिम, महेंद्र राजवार, अवध राजवार, मंटू राजवार, सुरेश राजवार, बासू महतो आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें