9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलियरी क्षेत्रों के गांवों में होंगे ‍‍‍100 करोड़ रुपये खर्च

प्रशासन. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद की बैठक बोकारो जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद की बैठक मंगलवार को सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में हुई. इसमें कोलियरी क्षेत्र के गांवों विकास की योजना बनायी गयी. बोकारो : बैठक में डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि जिला में सीसीएल कोलियरी क्षेत्रों […]

प्रशासन. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद की बैठक

बोकारो जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद की बैठक मंगलवार को सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में हुई. इसमें कोलियरी क्षेत्र के गांवों विकास की योजना बनायी गयी.
बोकारो : बैठक में डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि जिला में सीसीएल कोलियरी क्षेत्रों के गांवों के विकास की जिम्मेवारी अब सीधे तौर पर डीसी को सौंपी गयी है. बैठक में उपस्थित कोलियरी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव लिये गये. इसमें क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा एवं चिकित्सा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर कार्य कराने का प्रस्ताव दिया गया व इस पर चर्चा की गयी. गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि मोहन लाल सुमन ने तारमी, पिछरी व दामोदा कोलियरी के सात किमी की दूरी के अंदर विभिन्न पंचायतों को इस योजना में शामिल करने की मांग की. बताते चलें कि जिला खनिज फाउडेशन ट्रस्ट को प्रतिवर्ष लगभग 100 करोड़ रुपये मिलेंगे.
इस राशि को खर्च करने के लिए फिलहाल 15 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ एस मुर्मू, जिला खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो, जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि, महाप्रबंधक सीसीएल कथारा, कोयला अधीक्षक डीवीसी बेरमो माइंस, प्रभावित क्षेत्र के निर्वाचित प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया आदि उपस्थित थे.
जनप्रतिनिधियों से ली गयी विकास योजनाओं को ले प्रस्ताव
बैठक में संबोधित करते डीसी, उपस्थित प्रमुख, मुखिया व जनप्रतिनिधि.
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की मापी एक दिन में समाप्त करने का निर्देश
सीसीएल व बीसीसीएल के पदाधिकारियों के अलावा अपर समाहर्ता और सीओ थे उपस्थित
डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार की देर शाम में गोपनीय कार्यालय कक्ष में विभिन्न कोल प्रोजेक्ट के भूमि सत्यापन के लिए बैठक की. डीसी ने भूमि सत्यापन की समीक्षा की
और कहा कि 10 सितंबर तक वनाधिकार अधिनियम व फाेरेस्ट एक्ट के तहत सभी तरह के एनओसी देने की कार्रवाई पूरी की जाये. उन्होंने इस संबंध में एसी जुगनु मिंज को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पर्वतपुर कोल ब्लॉक के संबंध में डीसी ने दो दिन में मापी का कार्य पूरा करने
का निर्देश दिया. डीसी ने अतिरिक्त अमीन की व्यवस्था
कर मापी नक्शा आदि की रिपोर्ट तैयार करने को कहा. डीसी ने श्री मिंज को बुधवार को पर्वतपुर जाकर अधूरे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि
भूमि सत्यापन की कार्रवाई में तेजी लाने की आवश्यकता
है. बैठक में अपर समाहर्ता के अलावा सीसीएल व बीसीसीएल के पदाधिकारी संबंधित अंचल के सीओ भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें