बोकारो: सेक्टर-4 में जगन्नाथ मंदिर के निकट स्थित बोकारो बुद्ध विहार बौद्ध धर्म के अनुयायियों का आस्था का केंद्र है. वर्ष 1975 में बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से बुद्ध विहार के लिए जमीन आवंटित की गयी थी.
1 एकड़ 60 डिसमिल फैले बुद्ध विहार कैंपस की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. बुद्ध विहार चार भाग में बंटा हुआ है. पहले भाग में मंदिर परिसर है.
दूसरे भाग में सभागृह बनाने का प्रस्ताव है. भविष्य में इसके प्रथम तल पर पुस्तकालय और कार्यालय निर्माण की योजना है. तीसरे भाग में भिक्खु निवास है. चौथे भाग में पैगोड़ा है, जहां पेड़-पौधे और फूल लगाये गये हैं.